वरिष्ठ कवि, पत्रकार और आलोचक मंगलेश डबराल. कोरोना से पीड़ित थे. बुधवार 9 दिसंबरको दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया. बीते कई दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे. कविऔर मंगलेश डबराल के क़रीबी मित्र असद ज़ैदी ने फ़ेसबुक पर बताया कि 9 दिसंबर को शाम5 बजे मंगलेश डबराल को डायलिसिस के लिए ले जाया गया था. तभी उन्हें दो बार दिल केदौरे पड़े. उनकी दिल की धड़कन वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके कुछ देरबाद असद ज़ैदी ने जानकारी दी कि मंगेलश डबराल नहीं रहे. देखिए वीडियो.