प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च, रविवार को अपने वीकली रेडियो प्रोग्राम मनकी बात के ज़रिये संबोधन दिया. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले तो सुनने वालों का आभारजताया क्योंकि ये मन की बात का 75वां एडिशन था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज दुनियाका सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है. कहा कि यूपी के जौनपुर में 109 सालकी बुज़ुर्ग मां राम दुलैया, दिल्ली में 107 साल के केवल कृष्ण, हैदराबाद में 100साल के जय चौधरी और ऐसे तमाम लोगों ने टीका लगवाया. पीएम ने लोगों से अपील की कि वेवैक्सीन ज़रूर लगवाएं. देखिए वीडियो.