ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब क्वेटा में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की रैली के पासधमाका हुआ है. इसके पहले भी बीएनपी की रैलियों के पास धमाके हो चुके हैं. ब्लास्टके बाद आस-पास के अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है. यह ब्लास्ट पाकिस्तान केखास सुरक्षा बल के मुख्यालय के पास भी हुआ है. यह सुरक्षा बल क्या है और कैसे कामकरता है? यह जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.