पीएम मोदी दो दिन के बनारस दौरे पर हैं. इसमें वो कई विकास परियोजनाओं की शुरुआतकरेंगे. रात होने के बावजूद जब पीएम मोदी बनारस पहुंचे थे, तो इस दौरान सड़क परउनके स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ खड़ी नजर आई. पीएम मोदी के बनारस दौरे केदौरान की कई तस्वीरों के बीच एक तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. ये तस्वीर आधी रातकी है. इस तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है, जानने के लिए देखिए वीडियो.