श्रीनगर के मशहूर लाल चौक को गिरा दिया गया है. तस्वीरों में दिख रहा है किऐतिहासिक क्लॉक टावर का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ है. ये वही लाल चौक है जहां भारत जोड़ोयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने झंडा फहराया था, जिसपर खूब सियासत भी हुई थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 1992 में मुरली मनोहर जोशी के साथ वहां तिरंगालहराया था. कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार 26 जनवरी 2022 को लाल चौक पर जबझंडा फहराया गया तब भी खूब सुर्खियां बनीं. बताया गया कि ऐसा 30 साल बाद हुआ है.आज इसी क्लॉक टावर के टूटने कि खबर आई. देखिए वीडियो.