सोशल लिस्ट में आज हम बात करेंगे Hibox App की. सोशल मीडिया पर चलता Hibox का विवादथम नहीं रहा है, लोग अभी तक अपने पैसों की वापसी के लिए ऑनलाइन गुहार लगा रहे हैं.लोगों का कहना है कि उन्हें अपने ही पैसे Withdraw करने में दिक्कतें (Hiboxwithdrawal problem) आ रही हैं. लोग उन YouTubers, जिन्होंने इस App को प्रमोट कियाथा, उनसे भी जवाब मांग रहे हैं. Fukra Insaan, Elvish Yadav, Bharti, Saurav Joshi,Mr. Indian Hacker, Crazy XYZ, Poorav Jha जैसे यूट्यूबर्स ने अभी तक कोई जवाब नहींदिया. इसके साथ ही हम बात करेंगे एक सांप के रेस्क्यू वीडियो (Snake Rescue) की.सांप को जिस तरह बैंक से बाहर किया जा रहा है, वो लोगों को चौंका रहा है.हम अच्छी नींद के बारे में भी बात करेंगे. एक वीडियो पूरी दुनिया में वायरल है जहांकुछ लोग छत पर सोते हुए दिख रहे हैं. लोगों को बचपन, सुकून, नाना का घर सब याद आरहा है. साथ ही ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में दिखाएंगे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जारी कियागया Jai Bharat Anthem.