पहलगाम आतंकी हमले के बाद, नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान की खुफियाएजेंसी-ISI इस खून-खराबे के पीछे थी. सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेडियर फैसल केनेतृत्व में ISI ने इस हमले की साजिश रची थी. लेकिन 1947 के बाद पैदा हुई ISI कैसेएक वैश्विक रूप से खौफनाक आतंकी सिंडिकेट में बदल गई? ऑपरेशन जिब्राल्टर से लेकर26/11 मुंबई हमलों तक और चुनावों में हेराफेरी से लेकर पंजाब के रास्ते हथियारों औरड्रग्स की तस्करी तक- यह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की दिल दहला देनेवाली, परत-दर-परत कहानी है. ISI के इतिहास को समझने के लिए पूरा वीडियो देखिए.