पैठणी साड़ी का नाम महाराष्ट्र राज्य के पैठन क्षेत्र के नाम पर रखा गया है. जहांइन्हें हाथ से बुना जाता है. इसे महाराष्ट्र की सबसे समृद्ध साड़ियों में से एकमाना जाता है. इसे बनाने की कला को करीब 2 हजार साल पुराना माना जाता है. 8 हजारधागों को हाथ से जोड़कर लूम पर लगाने के बाद कैसे बनती है ये साड़ी. देखिए पूरावीडियो.