यूपी का मेरठ. यहां दो साल की एक बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है.ये परिवार कुछ ही दिन पहले ब्रिटेन से लौटा था. परिवार के सभी लोगों को कोरोना होगया है. कोरोना की पुष्टि के बाद सैंपल दिल्ली भेजे गए. चार लोगों के सैंपल्स मेंदो साल की बच्ची की रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. माता-पितामें कोरोना का नया स्ट्रेन नहीं मिला है. मेरठ के ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने ख़बरकी पुष्टि की है, और बताया है कि सारे परिजन स्वस्थ हैं. देखिए वीडियो.