नेता नगरी. दी लल्लनटॉप का स्पेशल वीकली शो. जिसमें सौरभ द्विवेदी बात कर रहे हैं राजदीप सरदेसाई के साथ. इन मुद्दों पर- 1. देश की GDP तो औंधे मुंह गिरी, अब भविष्य में क्या होगा? 2. डिजिटल एक्टिविज़्म के सहारे सरकार को चुनौती देते युवा 3. चीन से तनाव के बीच किस बात पर सरकार की वाहवाही हो रही है? नेता नगरी का पिछला एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.