NEET-UG एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद से ही विवादों में हैं. अबइस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने कुछ दिन पहले NEET पेपर लीक मामले मेंसिकंदर यादवेंदु को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद मामले से जुड़े कुछकैंडिडेट्स को अरेस्ट किया गया. उन कैंडिडेट्स में से एक सिकंदर यादवेंदु का भतीजाअनुराग यादव भी था. अनुराग ने कहा है कि उसे एग्जाम से एक रात पहले ही NEET का पेपरमिल गया था, और तो और उसने ये भी बताया है कि उसके हाथ में जो पेपर आया, उसमें 100फीसदी वही सवाल आए जो उसने एक रात पहले याद किए थे. अनुराग ने NEET पेपर लीक पर औरक्या खुलासा किया? इस वीडियो में जानिए.