2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी सातारा की इस सीट से उदयनराजे ही चुनकर आएथे. देशभर में मोदी लहर होने के बावजूद. शरद पवार की NCP से थे उदयनराजे. पिछलालोकसभा चुनाव जीतने के बाद उदयनराजे ने इस्तीफा दे दिया था. और फिर BJP जॉइन कर लीथी. उनके इस कदम से सब हक्का-बक्का रह गए थे. जीतने के तुरंत बाद इस्तीफा देना,दूसरी पार्टी जॉइन कर लेना और फिर नई पार्टी से उसी सीट पर चुनाव लड़ना. बड़ा हीविस्मयकारी था ये घटनाक्रम. लोगों उदयनराजे के इस कदम को दिल पर ले लिया, नतीजाआपके सामने हैं. वीडियो में डिटेल में जानिए कि उनकी हार का अंदर कितना रहा.