एक तरफ पारा मार्च में मई की याद दिला रहा है दूसरी तरह इस कड़ी धूप में महाराष्ट्रके हजारों किसान नासिक से मुंबई तक मार्च कर रहे हैं. ये मार्च अखिल भारतीय किसानसभा के बैनर तले निकाला जा रहा है. किसानों मुंबई की ओर जा रहे हैं. इसकी अगुवाई कररहे हैं किसान सभा के नेता और CPI(M) के पूर्व विधायक जीवा पांडु गावित. मार्च मेंशामिल किसानों की संख्या 10 हजार के करीब बताई जा रही है. मार्च शुरू होने के बादकिसान और महाराष्ट्र सरकार के बीच बातचीत भी हुई. लेकिन बात बनी नहीं. यहां सवाल येउठता है कि महाराष्ट्र के किसानों के पांच साल में तीसरी बार क्यों सड़क पर उतरनापड़ा? आखिर क्या हैं इनकी मांगे?