उत्तर प्रदेश का शहर मुरादाबाद. यहां का एक शादीशुदा मुस्लिम युवक कथित रूप से धर्मपरिवर्तन कर हिंदू (Moradabad Amir Ali to Amit Maheshwari) बनना चाहता है. लेकिनउसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उससे ‘पीछा छुड़ाने’ और अपनी हिंदूगर्लफ्रेंड के ‘डर’ से हिंदू बनना चाहता है. मुरादाबाद के DM को दी अर्जी में युवकने सुरक्षा दी जाने की मांग की थी. सुरक्षा तो मिल गई है, लेकिन पत्नी की शिकायत केबाद अब युवक का अता-पता नहीं है. देखें वीडियो.