लॉकडाउन में एक ही आदमी खुलकर खेल रहा है, वो हैं मुकेश खन्ना. पहले सोनाक्षी सिन्हा, फिर एकता कपूर और अब उनके ही ‘महाभारत’ वाले को-स्टार नीतिश भारद्वाज. सारा झोल वहां से शुरू हुआ, जब मुकेश खन्ना ने रामायण के री-रन पर बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस दिया. सोनाक्षी के बचाव में नीतीश भारद्वाज उतर आए. उन्होने क्या कहा, ये वीडियो में जानिए.