राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव की सुरक्षा अब उनके पति कप्तान सिंह केकंधों पर होगी. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात कप्तान सिंह को अलवर एसपीने सांसद संजना जाटव का निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) नियुक्त किया है. बताया गया किएसपी ने यह फैसला संजना जाटव की ही सिफारिश के बाद लिया है. पूरी खबर जानने के लिएवीडियो देखें.