'गुल्लक' नाम के वेबसीरीज़ का दूसरा सीजन आया है. इसे पलाश वासवानी ने डायरेक्ट कियाहै. सीरीज़ में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी और वैभव राज गुप्ता जैसे किरदार हैं. येसंतोष मिश्रा के परिवार की कहानी है. एक मिडिल क्लास फैमिली के चार लोगों की.गुल्लक का दूसरा सीजन सोनी लिव पर देख सकते हैं. देखिए वीडियो.