मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज़, जहां बात होती है रीजनल सिनेमा पर. फिलहाल रीजनल सिनेमा जगत की सबसे चर्चित खबर है थलपति विजय यानी जॉसफ विजय की अगली फिल्म मास्टर की रिलीज़. 'कैथी' फेम लोकेश कनगराज डायरेक्टेड ये फिल्म पोंगल के मौके पर 13 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न को आज यानी 14 जनवरी से सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा. आज के शो में हम बात करेंगे - 'मास्टर' की इतनी चर्चा क्यों हैं? 'मास्टर' की कहानी क्या है? क्या रहा 'मास्टर' को देखने का ओवरऑल एक्सपीरियंस? फिल्म से जुड़ी शिकायतें क्या हैं?