मास्टरक्लास में इस बार बात होगी G20 की. भारत पहली बार नेताओं के शिखर सम्मेलन कीमेजबानी कर रहा है. भारत के पास खुद को ग्लोबल साउथ के लीडर के रूप में पेश करने काबेहतरीन मौका है.शो देखने के बाद आपको पता चलेगा;- इस साल का G20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?- पुतिन समिट में शामिल होने क्यों नहीं आ रहे?- G20 के पर्दे के पीछे क्या हो रहा है?- चीन और अन्य सदस्य देशों के बारे में क्या है?- भारत ने यूक्रेन को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित क्यों नहीं किया?