जब मनोज सिन्हा का नाम जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल(Lieutenant Governor ofJammu&Kashmir) के लिए घोषित हुआ तब उनका मन नहीं था कि वो इस पद को संभालें. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंद कमरे में हुई चर्चा के बाद वो राज़ी हो गए. आखिरबंद कमरे में मनोज सिन्हा और पीएम मोदी के बीच क्या बात हुई थी? जानने के लिए देखेंवीडियो.