IAS पूजा खेडकर केस में पीएम मोदी के ऑफिस ने पुणे कलेक्टर से कौन सी रिपोर्ट मांग ली?
LBSNAA की फाइनल रिपोर्ट संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी को भेजी जाएगी.
महाराष्ट्र की प्रोबेशनरी IAS अफ़सर पूजा खेडकर विवाद में अब प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की एंट्री हो गई है. पीएमओ ने पुणे कलेक्टर से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा सिविल सर्विसेज के कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग देने वाली लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी यानी लबासना ने महाराष्ट्र सरकार से पूजा खेडकर की उन सभी खामियों पर भी रिपोर्ट मांगी है, जिसके कारण उनका पुणे से वाशिम ट्रांसफर किया गया. लबासना की फाइनल रिपोर्ट संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी को भेजी जाएगी. लबासना के डिप्टी डायरेक्टर शैलेश नवल ने सामान्य प्रशासन विभाग को कहा है कि मुख्य सचिव सुजाता सौनिक के अप्रूवल के बाद ही ये रिपोर्ट भेजी जाए.