कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या हो गई है. नाम है सुखदूल सिंह गिलउर्फ सुक्खा दुनुके. सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइटहैंड था और भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी यानी एनआईए की ओर से जारी 41आतंकियों और गैंगस्टर्स की वॉटेंड लिस्ट में भी शामिल था. देखें ये वीडियो.