छठ पूजा हो और Sharda Sinha के गीत न बजें, ऐसा शायद ही कभी हुआ हो. हर छठ पूजा पर शारदा सिन्हा के गाने सुनाई देते हैं. पूरे देश में धूमधाम से छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच अपने आईकॉनिक छठ के गानों के लिए मशहूर शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लल्लनटॉप न्यूज़रूम के सदस्यों ने भी अपनी छठ की मेमोरीज़ शेयर की. क्या बात हुई शारदा सिन्हा और छठ पूजा पर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.