क्या रेलवे महज एक पैसेंजर के लिए पूरी ट्रेन चला सकता है? आप सोच रहे होंगे कि येकैसे मुमकिन है. लेकिन जनाब ऐसा सच में हुआ है. और ट्रेन भी कोई ऐसी-वैसीनहीं, राजधानी एक्सप्रेस. सिर्फ एक यात्री को लेकर राजधानी ने पूरे 535 किलोमीटर कासफर पूरा किया. अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्या हो गया कि रेलवे को ये फैसला लेना पड़ा?दरअसल एक युवती जिद पर अड़ गई थी कि दिल्ली से रांची तक जाऊंगी तो राजधानी में ही.रेलवे वालों ने खूब मान मनौव्वल की, लेकिन युवती टस से मस नहीं हुई. आखिरकार रेलवेको सिर्फ उन्हीं के लिए खाली राजधानी एक्सप्रेस डाल्टनगंज से रांची तक चलानी पड़ी.आइए बताते हैं, पूरी घटना. देखिए वीडियो.