मोबाइल फ़ोन में धमाका या आग लगने की ख़बरें अक्सर सुनने को मिलती हैं. कभी किसी काफ़ोन चार्जिंग पर लगे-लगे ब्लास्ट हो जाता है तो कभी बात करते समय. हाल ही में ऐसाही एक हादसा तमिलनाडु में हुआ, जिसमें दो बच्चे और उनकी मां की मौत हो गई. 29 सालकी मुथुलक्ष्मी कथित तौर पर फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थीं. बताया जारहा है कि कॉल काटने के बाद मोबाइल फ़ोन फट गया. धमाके के बाद आग लगने और धुएं मेंदम घुटने से महिला और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की उम्र 2 और 3 सालथी. आगे देखें वीडियो में.