यो यो हनी सिंह का नया सांग कलास्टार रिलीज हो गया है. 6 घंटे में 15 मिलियन यानीडेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज, 42 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स, 35 लाख प्लस लाइक्स, और जीरोडिसलाइक. यही नहीं अभी और सुनिए. ये गाना यूट्यूब पर म्यूजिक सेक्शन में पहले नंबरपर ट्रेंड कर रहा है. ये सब बताने के लिए काफी है कि हनी सिंह के गाने को फैंस खूबप्यार दे रहे हैं. लेकिन साथ ही यो यो के फैंस रैपर और सिंगर बादशाह और रफ्तार कोभी खूब ट्रोल कर रहे हैं. इस ट्रोलिंग का कारण है हनी सिंह के कमबैक की खबर परबादशाह और रफ्तार का तंज.