उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्या बीते कुछ दिनों से विवादों में हैं.उनके पति आलोक मौर्या ने बार-बार उन पर हत्या की साजिश और दूसरे व्यक्ति से संबंधरखने का आरोप लगाया है. अब इन आरोपों पर पहली बार ज्योति मौर्या ने अपनी बात रखीहै. उन्होंने बताया कि उनके और आलोक मौर्या का संबंध सही नहीं चल रहा है. दोनों केबीच कई दिक्कतें हैं. देखें वीडियो.