पिछले महीने मद्रास हाई कोर्ट में तमिलनाडु बार काउंसिल की ओर से एक याचिका दायरकी गई थी. इस याचिका में मद्रास और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सी एस कर्णनके खिलाफ जजों की पत्नियों, महिला वकीलों और अदालत की महिला स्टाफ को बलात्कार कीधमकियां देने और यौन टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था. याचिका में कहा गया हैकि वायरल वीडियो में दिया गया जस्टिस कर्णन का कथित बयान एक महिला को अपमानित करनेके बराबर हैं. देखिए वीडियो.