क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों सबसे तगड़ा बज़ एक ही सवाल का है. कि क्या BCCI के सचिव जय शाह, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ICC के अगले चेयरमैन हो सकते हैं. मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली का कार्यकाल नवंबर 2024 में पूरा हो रहा है. वो दो बार ICC चेयरमैन रह चुके हैं. और उन्होंने कहा है कि तीसरी बार इस पद पर नहीं बैठना चाहते हैं. तो जाहिर है कि कोई नया चेहरा ICC चेयरमैन पद पर बैठेगा, जो ICC बोर्ड मेंबर्स में से ही कोई होगा. मौजूदा बोर्ड मेंबर्स में जय शाह को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस वीडियो में हम इसी पद के इतिहास और उससे जुड़े घटनाक्रम को जानेंगे. - ICC चेयरमैन कौन बन सकता है -इसका चुनाव कैसे होता है? -अब तक भारत से कौन कौन ICC के टॉप जॉब तक पहुंचा है?