फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन पर लैपिड ने कश्मीर फाइल्स को एक 'प्रोपेगैंडा' और 'अश्लील' फिल्म बताया. वो फिल्म फेस्टिवल की जूरी के हेड थे. उनके बयान के बाद इजराइल ने भी नदाव लैपिड की आलोचना की है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर जिलोन ने कहा कि लैपिड को अपने बयान पर शर्मिंदा होना चाहिए. उन्होंने भारत से माफी भी मांगी है. देखिए वीडियो.