भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Ceasefire) के बीच सीजफायर को दुनियाभर केअखबारों ने प्रमुखता से कवर किया. साथ ही उन्होंने सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओरसे की गई गोलाबारी को भी रिपोर्ट किया है. सीजफायर को लेकर रॉयटर्स, गार्जियन,न्यूयॉर्क टाइम्स समेत दुनिया के कई प्रमुख मीडिया संस्थान और एजेंसियों ने क्याकहा? वीडियो देखिए.