भारतीय क्रिकेट टीम की T20I सीरीज़ खत्म हो चली है. टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका केसाथ वनडे सीरीज़ खेल रही है. तीन मैच की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेहमानसाउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 249 रन लगाए हैं. ये249 रन उन्होंने 40 ओवर में बनाए हैं, क्योंकि बारिश की वजह से मैच को 10 ओवर प्रतिपारी घटाया गया है. जसप्रीत बुमराह कमर की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गएहैं. ऐसे में फ़ैन्स को लगने लगा है कि भारत को T20 विश्वकप में मुश्किलें आ सकतीहैं. देखें वीडियो