सिनेमा शो के इस एपिसोड में बात करेंगे, कंगना रनौत के हॉलीवुड डेब्यू की, साथ ही'बॉर्डर 2' के गाने 'संदेसे आते हैं 2.0' से जुड़ा अपडेट भी देंगे, इसके अलावा सलमानखान जल्द ही गलवान घाटी विवाद पर बनने वाली वॉर फिल्म का शूट भी जल्द ही शुरू करनेजा रहे हैं, जानेंगे इससे जुड़ी ताज़ी जानकारियां देखिए आज का शो.