जब जस्टिन ट्रुडो के पिता ने नहीं मानी थी इंदिरा गांधी की बात और चली गई थी सैकड़ों जाने
उस समय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पिता पियरे ट्रूडो थे. पियरे इंदिरा गांधी के सामने अपनी जिद पर अड़े रहे, नतीजा खालिस्तानियों की हरकत से 329 लोग मारे गए, जिनमें सबसे ज्यादा कनाडा के ही लोग थे.