हमारे पड़ोसी देश नेपाल में बहुत बड़ी गड़बड़ हुई है. वहां के प्रधानमंत्री थे, ओपी शर्मा ओली. उन्होंने अपने देश के साथ चीटिंग की है. संविधान के साथ फ्रॉड करकेवो बन गए हैं नेपाल के ऐब्सल्यूट लीडर. मतलब, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष जिसके पास पद परबने रहने का कोई लोकतांत्रिक और संवैधानिक आधार न हो. ओली की इस धोखेबाज़ी में उनकीपार्टनर ऑफ़ क्राइम कौन हैं, पता है? नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी. क्याकुछ हुआ है नेपाल में, विस्तार से बताते हैं आपको.