अमेरिका से भारत में चार गुना ज्यादा वोटर्स हैं, दर्जनों पार्टियां हैं फिर भीचुनाव आयोग 4-5 घंटे में जीत-हार तय कर देता है. और अमेरिका वाले दो दिन बाद भीनहीं बता पा रहे हैं कि हो क्या रहा है. और गिनती ही धीमी नहीं हो रही है, चुनावमें धांधली के आरोप भी लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अब नतीजे आएंगे तो भी डॉनल्ड्रट्रंप स्वीकार नहीं करेंगे. मामला कोर्ट में भी जा चुका है.