पहले वाले को जनता तो पसंद करती थी, मगर विपक्ष पसंद नहीं करता था. सो संसद नेमहाभियोग लगाकर उन्हें हटा दिया. दूसरे वाले राष्ट्रपति ने अपनी ही जनता पर लाठियांचलवाईं. इससे इतनी नाराज़गी पैदा हुई कि राष्ट्रपति की अपनी ही कैबिनेट बाग़ी होगई. दबाव में आकर नए राष्ट्रपति को इस्तीफ़ा देना पड़ा. संसद ने फिर से एक नयाराष्ट्रपति चुना. फिलहाल इस नए राष्ट्रपति का क्रेडेंशियल ये है कि उन्होंने सबसेपहले वाले राष्ट्रपति को हटाने के खिलाफ वोट किया था. संसद को लगता है कि शायद इसवजह से जनता नए प्रेज़िडेंट पर भरोसा करेगी.