उत्तरी अमेरिका में एक देश है- मैक्सिको. यहां 'तमाउलीपास' नाम के एक प्रांत में शहर है- सैन फरनान्डो. यहीं की रहने वाली थीं, कैरेन. 23 जनवरी, 2014 की बात है. कैरेन अपनी पिकअप ट्रक में बैठकर मार्केट जा रही थी. एकाएक दो गाड़ियों ने उसे दोनों तरफ से घेर लिया. उनमें बैठे हथियारबंद लोग नीचे उतरे और उन्होंने कैरेन को उसकी गाड़ी समेत अगवा कर लिया. किडनैपर्स ने कैरेन की मां मरियम रॉड्रिगेज़ से संपर्क किया और फ़िरौती मांगी. एक बार नहीं, कई बार. मरियम ने बैंक से लोन ले-लेकर फ़िरौतियां दीं, मगर कैरेन घर नहीं आई. फिर एक रोज़ मरियम को यकीन हो गया कि उनकी बेटी शायद कभी नहीं लौटेगी. शायद वो मार डाली गई है. देखिए वीडियो