Shahrukh Khan की Jawan का पहला ट्रेलर यानी Prevue आ चुका है. पब्लिक बोल रही हैहाइप इज़ रियल! वैसे तो ट्रेलर में शाहरुख ही शाहरुख हैं, मगर इस फिल्म में मेल सेज़्यादा फीमेल एक्टर्स हैं. और तकरीबन सब धुआंधार एक्शन करती नज़र आ रही हैं. येबढ़िया शुरुआत है. हम आपको शाहरुख के अलावा उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जो'जवान' प्रीव्यू में नज़र आ रहे हैं/रही हैं. देखें वीडियो.