साल 1945 में एक उपन्यास प्रकाशित हुआ. नाम था Animal Farm. ये उपन्यास दुनिया भरमें इतना मशहूर हुआ कि लगभग हर देश के लिखने पढ़ने वालों ने इस उपन्यास को ख़ूबसराहा. इसे लिखने वाले जॉर्ज ऑरवेल थे. आज इन्हीं जॉर्ज ऑरवेल का जन्मदिन है. जॉर्जके पिता ब्रिटिश अधिकारी थे. बिहार के मोतीहारी में तैनात थे और वहीं 1903 मेंजॉर्ज ऑरवेल की पैदाइश हुई. उनके परिवार का सामाजिक रुतबा तो था लेकिन ज्यादापैसेवाले नहीं थे. ऑरवेल की विचारधारा लोकतांत्रिक समाजवाद की थी. जब वे आठ साल केथे तो परिवार इंग्लैंड लौट गया. स्कूल में उन्हें वर्गभेद दिखा. फिर कॉलेज जाने केबजाय वे ब्रिटिश इम्पीरियल पुलिस में शामिल होकर बर्मा चले गए. आज इबारत के इसएपिसोड में जॉर्ज ऑरवेल के लिखे उपन्यास एनिमल फ़ार्म से वो पंद्रह बेहद शानदारबातें आपको सुनवाते हैं जो आज के समाज पर भी सटीक दिखाई देती हैं. देखिए वीडियो.