महराष्ट्र (Maharashtra) की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) काफीचर्चा में हैं. उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें वाशिम जिले का असिस्टेंटकलेक्टर बनाया गया है. पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे द्वारा मुख्य सचिव को लिखेलेटर के बाद ये एक्शन लिया गया है. उनके चर्चा में रहने और उनपर इस कार्रवाई काकारण क्या है? जानने के लिए वीडियो देखें.