US Presidential Elections की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. रिपब्लिकन पार्टी केउम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है. इस बीच बात उठ रही किअमेरिका में रहने वाले भारतीय लोग और अमेरिका के मुस्लिम वोटर्स का क्या मूड रहा?लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान University of Delware में प्रोफेसर Dr. Muqtedar Khanने इन्हीं पहलुओं पर बात की. क्या बताया उन्होंने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.