माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गईथी. हत्या के बाद से पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) कीतलाश है. पुलिस की टीमें शाइस्ता की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही हैं. इस बीचखबरें आई हैं कि अतीक की पत्नी शाइस्ता अब अतीक का कारोबार और साम्राज्य समेटने मेंलगी हुई है. इसके साथ ही शाइस्ता वकीलों की फीस और अन्य खर्चों के लिए करीबियों सेफंड जुटा रही है.