डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शनिवार को एक बार फिर हरियाणा केरोहतक जिले की सुनारिया जेल से पिछले 14 महीनों में चौथी बार और तीन महीने से भी कमसमय में दूसरी बार पैरोल पर बाहर आए. 40 दिनों के लिए बाहर, राम रहीम सीधे उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के बरवाना में अपने डेरे में चला गया, जहां उसने पिछले साल 14अक्टूबर से 25 नवंबर तक अपना आखिरी 40 दिन का पैरोल बिताया था. पैरोल एक कैदी कोसजा के निलंबन के साथ रिहा करने की एक प्रणाली है. देखिए वीडियो.