केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने BBC की डॉक्यूमेंट्री की टाइमिंग पर सवाल उठाए. शाहने कहा कि घटना 2002 में हुई थी, उस पर डॉक्यमेंट्री 2024 के चुनाव के एक साल पहलेक्यों बनाई गई. अमित शाह ने ये बात तब कही जब उनसे BBC पर हुई इनकम टैक्स कीकार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल पूछा गया. शाह ने कहा कि इनकम टैक्स के सर्वे कीटाइमिंग पर क्यों सवाल उठाए जा रहै हैं सवाल तो BBC से पूछा जाना चाहिए कि 2002 कीघटना पर अब डॉक्यूमेंट्री क्यों दिखाई गई.