दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम पर काफी हल्ला मचा था. यह कार्यक्रम दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुआ था. लॉकडाउन लगने के बाद हजारों लोगों को जमात के सेंटर से निकाला गया था. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का दोष तबलीगी जमात को दिया जाता है. अब इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जमात के कार्यक्रम के बाद भारत में अचानक से मामले बढ़े. लेकिन इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. क्योंकि तबलीगी जमात से गए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई. साथ ही जिन्हें कोरोना हुआ उनका भी इलाज हो गया.