हरिद्वार की रोशनबाद जेल से दो कैदी फरार हो गए. जेल में रामलीला का आयोजन किया गयाथा. जिसमें कैदियों ने ही अलग-अलग रोल निभाया था. रामलीला के बीच दो कैदी मौकादेखकर जेल से फरार हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक सीता माता की खोज के बहाने दोनों कैदीदीवार फांदकर भाग गए. जेल से भागे कैदी की पहचान रुड़की के पंकज और यूपी के गोंडाके रहने वाले राजकुमार के तौर पर हुई है. पुलिस जेल से भागे सभी कैदियों की तलाश कररही है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.