गुजरात के अहमदाबाद में एक पुल है, नाम है हटकेश्वर ब्रिज. इसे 2017 में 42 करोड़ कीलागत से बनाया बनाया गया था. पर अब इसे ध्वस्त किया जा रहा है. और अजब बात ये है किअब इसे ध्वस्त करने में इसकी लागत से भी 10 करोड़ ज़्यादा, 52 करोड़ का खर्च आ रहा है.ध्वस्त करने में जो भी लागत आएगी, उसे 'अजय इंफ़्रा' से वसूला जाएगा. 'अजय इंफ़्रा'वही कंपनी है जिसने पुल बनाया था. क्या है इस पुल की कहानी, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो