गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार फेमस माइंड रीडर और जादूगर सुहानी शाह आईं.बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मामला उठने के बाद न्यूज चैनलों ने सुहानीशाह को बुलाया और कई डिबेट कराईं. जिसके बाद सुहानी को सोशल मीडिया पर बहुत हेटमिली. सुहानी ने बताया कि इस पूरे मामले से कैसे उबर पाईं. इसके साथ ही सुहानी नेमैजिक और माइंड रीडिंग पर भी बात की. सुहानी के लाइफ की जर्नी और मैजिक को लेकरउनके मजेदार किस्से सुनने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.