गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई (P S Sreedharan Pillai) ने कहा है किनाथूराम गोडसे देश के लिए अभिशाप था. नाथूराम विनायक गोडसे ने महात्मा गांधी कीगोली मारकर हत्या की थी. राज्यपाल पिल्लई 3 सितंबर को वकील वेलियाम राजीव की किताब'गांधी बनाम गोडसे' के चौथे संस्करण का विमोचन करने कोल्लम पहुंचे थे. आजतक की एकरिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यहां महात्मा गांधी की हत्या पर बात करते हुए कहा.क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.